UPBOCW - श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) उत्तर प्रदेश सरकार का एक संगठन है, जो राज्य के निर्माण श्रमिकों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत है।

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) का पोर्टल (upbocw.in) राज्य के निर्माण श्रमिकों को पंजीकरण, नवीनीकरण, कल्याणकारी योजनाओं में आवेदन, श्रमिक प्रमाणपत्र डाउनलोड, अधिष्ठान पंजीकरण, और उपकर भुगतान जैसी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराता है.

श्रमिक पंजीयन कैसे करें?

Click On Labour Registration Apply Online
  • अब श्रमिक पंजीयन का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.

इसमें निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें:

  • आधार कार्ड संख्या या आवेदन/पंजीयन संख्या दर्ज करें
  • मंडल का चुनाव करें
  • जनपद का चुनाव करें
  • मोबाइल नंबर को दर्ज करें

इसके बाद आपको बॉक्स में कैप्चा को दर्ज करके नीचे दिए "आवेदन / संशोधन करें" बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा, फिर इसके बाद आपको "प्रमाणित करें" वाले बटन पर क्लिक करें.

LABOUR REGISTRATION FORM
  • ऐसा करते ही आपके सारी जानकारी आपके आधार से फेच हो जाएगी, इसके बाद घोषणा वाले बॉक्स पर टिक करते हुए नीचे दिए ही आधार सत्यापन वाले बटन पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन फॉर्म में Basic Details, Address details, Nominee & Family Details, Bank Details, जैसी जानकारी को दर्ज करें.
  • अब जरुरी दस्तावेज को अपलोड करके शुल्क का भुगतान करें और फाइनल बटन पर क्लिक कर दें.
💡
पंजीयन प्रक्रिया-जन सुविधा केन्द्रों/लोकवाणी केन्द्रों/बोर्ड के र्पोटल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।इसके अतिरिक्त श्रमिक पंजीयन हेतु आपको 20 रुपये से लेकर 60 रुपये (अवधि के अनुसार) तक की फीस देय होती है

निर्माण कार्य जिनमें कार्यरत श्रमिक पंजीयन हेतु पात्र हैं -

कार्यकार्य
बेल्डिंग का कार्यबढ़ई का कार्य
कुआँ खोदनारोलर चलाना
छप्पर डालने का कार्यराजमिस्त्री का कार्य
प्लम्बरिंगलोहार
मोजैक पॉलिशसड़क बनाना
मिक्सर चलाने का कार्यपुताई
इलेक्ट्रिक वर्कहथौड़ा चलाने का कार्य
सुरंग निर्माणटाइल्स लगाने का कार्य
कुएं से तलछट हटाने का कार्यचट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
स्प्रे वर्क या मिक्सिंग (सड़क निर्माण)मार्बल एवं स्टोन वर्क
चौकीदारी - निर्माण स्थल पर सुरक्षापत्थर तोड़ने व पीसने का कार्य
निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्यसीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य
बांध, पुल, सड़क या भवन निर्माणबाढ़ प्रबंधन
ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मतअग्निशमन प्रणाली की स्थापना व मरम्मत
बड़े यांत्रिक कार्य (मशीनरी, पुल निर्माण)भवनों की आन्तरिक सज्जा
खिड़की, ग्रिल, दरवाजे की गढ़ाई व स्थापनामॉड्यूलर किचन की स्थापना
सामुदायिक पार्क या फुटपाथ निर्माणईंट भट्ठों पर ईंट निर्माण
मिट्टी, बालू, मौरंग खनन कार्यसुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना
लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ी की स्थापनासीमेन्ट, ईंट आदि ढोने का कार्य
मिट्टी का कामचूना बनाना

पात्रता

  • आवेदक की उम्र सीमा 18 - 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक द्वारा श्रमिक निर्माण के रूप में कम से कम कम 90 दिनों तक कार्य पूर्ण होना चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड की प्रति या आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्वघोषणा पत्र की प्रतिलिपि
  • नियोजन प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  •  बैंक पासबुक की प्रतिलिपि

श्रमिक के आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

CLICK HERE TO KNOW LABOUR REGISTRATION STATUS
  • अब श्रमिक के आवेदन की स्थिति/सम्पूर्ण ब्यौरा नामक एक पेज खुल जाएगा.
  • उसमें आपको क्या आप श्रमिक है? में "हाँ" या "नहीं" का चुनाव करते करते हुए नीचे की तरफ आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जो की निम्नलिखित हैं-
    • आवेदन संख्या
    • पंजीयन संख्या
    • आधार कार्ड संख्या
  • में से किसी एक चयन करके उस बॉक्स में उसके संख्या को भर करके नीचे दिए हुए कैप्चा को दर्ज कर "Send OTP' बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उस ओटीपी को दर्ज करके आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं.
LABOUR APPLY ONLINE STATUS

श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

  • आपको उत्तर प्रदेश श्रमिकों हेतु समर्पित वेबसाइट - "upbocw.in" पर जाना होगा.
  • फिर आपको नीचे की तरफ स्क्रोल करते हुए श्रमिक सर्टिफिकेट के नीचे वाले बटन "डाउनलोड करें" पर क्लिक करना होगा.
CLICK ON LABOUR CERTIFICATE DOWNLOAD
  • श्रमिक सर्टिफिकेट के नाम से एक पेज खुल जाएगा.
  • उसमें आपको पंजीयन संख्या संख्या और कैप्चा को दर्ज करके नीचे दिए गए "Search" बटन पर क्लिक करना होगा.
FILL DETAILS FOR DOWNLOAD LABOUR CERTIFICATE
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, आपको प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके नीचे दिए गए "प्रमाणित करें" बटन पर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने आपका श्रमिक सर्टिफिकेट आ जाएगा, आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

श्रमिक पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें?

यदि आप श्रमिक पंजीयन की प्रक्रिया को पूर्ण कर चुके हैं, और उसकी अवधि समाप्त हो चुकी है, और आप नवीनीकरण करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • होमपेज पर मौजूद पंजीकरण नवीनीकरण में "आवेदन करें" पर क्लिक करना होगा.
click on registration renewal apply online
  • नए पेज पर पंजीयन संख्या को दर्ज करके नीचे दिए बॉक्स में "Search" बटन पर क्लिक करें.
REGISTRATION RENEWAL FORM
  • अब श्रमिक eKYC विवरण पेज खुलेगा, इसमें श्रमिक कार्ड का आधार नंबर ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करे.
  • अब स्क्रीन पर श्रमिक पंजीयन विवरण सम्बन्धी जानकारी आ जाएगी, इसी भाग में "नवीनीकरण करें" वाले बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आप अपनी सारी को देखें, अगर उसमें कुछ एडिट करना है तो उसे एडिट करें, फिर पेमेंट गेट वे के जरिए पेमेंट का भुगतान करके आप नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं.

योजना आवेदन कैसे करें?

UPBOCW पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं के आवेदन हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • होमपेज पर मौजूद योजना आवेदन विकल्प के नीचे "आवेदन करें" पर क्लिक करें.
CLICK ON SCHEME APPLICATION APPLY ONLINE
  • अब योजना का आवेदन नाम से एक फॉर्म खुल जाएगा.
  • उसमें आपको निम्नलिखित जानकारी का चयन करना होगा-
    • पंजीकृत मंडल का चुनाव करें
    • योजना चुनें
    • अपना पंजीकृत आधार संख्या डालें
    • अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • इसके बाद "आवेदन पत्र खोलें" वाले बटन पर क्लिक करें.
APPLY FOR SCHEME

इन सभी योजनाओं के पात्रता, जरुरी दस्तावेज, और हितलाभ की जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.

योजना के आवेदन की स्थिति कैसे जानें?

upbocw.in पोर्टल पर मौजूद लिंक "योजना के आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।" पर क्लिक करें.

CLICK HERE TO KNOW SCHEME APPLICATION STATUS
  • अब योजना के अंतर्गत आवेदन की स्थिति नामक एक पेज खुल जाएगा.
  • इसमें योजना आवेदन संख्या या पंजीयन संख्या को दर्ज करके नीचे दिए हुए बॉक्स में कैप्चा को दर्ज करके, नीचे दिए गए "Send OTP" बटन पर क्लिक करें.
SCHEME APPLICATION STATUS

इसके बाद आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, आपको उस ओटीपी को दर्ज करके योजना के आवेदन की स्थिति को प्राप्त कर सकते हैं.

योजनाओं से लाभान्वित श्रमिकों की सूची कैसे देखें?

  • upbocw.in पोर्टल पर उपर मेन्यूबार में स्थित योजनायें पर क्लिक करना होगा.
  • ऐसा करते ही ड्राप मेन्यु के रूप में कुछ विकल्प खुलेंगे, उसमें आपको 'योजनाओं से लाभान्वित श्रमिकों की सूची" पर क्लिक करना होगा.
LABOUR BENFIT LIST
  • योजना में लाभान्वित श्रमिक नामक एक पेज खुल जाएगा.
  • इसमें जनपद और योजना के नाम का चुनाव करके नीचे दिए गए "Submit" बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपके सामने सूची आ जाएगी, आप उसे देख सकते हैं.
LABOUR BENFIT IN SCHEME

श्रमिकों की सूची (जनपदवार/ब्लॉकवार) डाउनलोड कैसे करें?

  • होमपेज पर मेन्यूबार में स्थित श्रमिक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे उसमें से आपको "श्रमिकों की सूची (जनपदवार/ब्लॉकवार)" पर क्लिक करना होगा.
LIST OF LABOURS DISTRICT
  • श्रमिक खोंजे नाम से एक पेज खुल जाएगा.
  • उसमें आपको जनपद, नगर या निकाय के बाद कार्य के प्रगति का चयन करके नीचे दिए कैप्चा को बॉक्स में भर करके "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा.
  • ऐसा करते ही आपके सामने श्रमिकों की सूची आ जाएगी,आप उसे देख सकते हैं.
FILL DETAILS AND CLICK SUBMIT BUTTON TO SEE LABOUR LIST

अपनी आवेदन / पंजीयन संख्या कैसे जानें?

यदि आप आपना पंजीयन भूल चुके हैं या उस तक किसी कारण वश नहीं पहुँच पा रहे हैं तो आप UPBOCW की आधिकारिक वेबसाइट पर मेन्यूबार में श्रमिक वाले अनुभाग में स्थित "अपनी आवेदन / पंजीयन संख्या जानें" पर क्लिक करना होगा.

KNOW YOUR REGISTRATION NUMBER
  • नए पेज पर मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके नीचे दिए गए "Search" वाले बटन पर क्लिक करके आप आवेदन/पंजीयन संख्या को प्राप्त कर सकते हैं.
CLICK SEARCH BUTTON TO FIND YOUR REGISTRATION NUMBER

हेल्पलाइन

UPBOCW Head Office उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, 2nd फ्लोर, ए & डी ब्लाक, किशान मंडी भवन, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ - 226010 (UP)